Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 21 Oct 2022 4:09 pm IST


लालकुआं क्षेत्र में आधा दर्जन लोग डेंगू एवं वायरल ज्वर से पीड़ित


लालकुआं :  क्षेत्र में दीपावली पर्व से पहले वायरल ज्वर एवं डेंगू के आधा दर्जन मामले सामने आए हैं। इससे चिकित्सकों ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है।लालकुआं वार्ड नंबर 2 निवासी एवं प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट के भतीजे अभिनव बिष्ट (11), दिव्यांशु बिष्ट (6), तथा भाई सुरेश बिष्ट (40) वर्ष को वायरल हुआ और प्लेटलेट्स कम हो गए। जांच कराने पर बच्चों में डेंगू की पुष्टि हुई। जबकि सुरेश बिष्ट में वायरल ज्वर के लक्षण पाए गए। वहीं वार्ड नंबर-2 निवासी मोहन सिंह राणा की धर्मपत्नी गीता राणा (44) को बुखार हुआ, जांच कराने पर डेंगू की पुष्टि हुई है। इधर बंगाली कॉलोनी क्षेत्र में 25 वर्षीय कपिल को वायरल ज्वर की शिकायत हुई है। उन्हें हलद्वानी में भर्ती कराया गया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधिकारी डॉ. लव पांडे का कहना है कि वायरल ज्वर के रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इससे बचाव को लोग मच्छरदानी का प्रयोग करें, घर के बाहर या अंदर पानी एकत्र न होने दें। सफाई का विशेष ध्यान रखें। भोजन ताजा खाएं, व अधिक तरल पदार्थ लें। साथ ही बच्चों को निक्कर एवं हाफ शर्ट न पहनाएं।