Read in App


• Thu, 1 Apr 2021 4:06 pm IST


छात्र-छात्राओं ने सीखे बर्ड वाचिंग के गुर


टिहरी-टिहरी वन प्रभाग की पहल पर बुधवार को रानीचौरी और इंटर कॉलेज ठागधार में बर्ड वाचिंग का आयोजन किया गया। वानिकी महाविद्यालय रानीचौरी के छात्र-छात्राओं को डांडाचली जंगल का भ्रमण कराया गया।  अपर वन संरक्षक वीके गांगटे, डीएफओ डा. कोको रोसो के साथ वानिकी महाविद्यालय रानीचौरी के छात्र-छात्राओं ने डांडाचली तक आठ किमी जंगल का भ्रमण किया। वॉक के दौरान छात्र-छात्राओं को पक्षियों की विभिन्न प्रजातियों की जानकारी दी गई। रेंज अधिकारी आशीष डिमरी, डीन प्रो. बीपी खंडूरी, डा. एसपी सती आदि उपस्थित रहे।