Read in App


• Fri, 3 May 2024 4:34 pm IST


हवन यज्ञ और पूजा अर्चना के साथ भागवत कथा संपन्न


टिहरी : थौलधार ब्लॉक के तल्ला उप्पू गांव के श्री रथी देवता मंदिर प्रांगण में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा का शुक्रवार को समापन हो गया है। कथा समापन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। तल्ला उप्पू गांव में स्व. अनिल नौटियाल की पुण्य स्मृति में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का हवन और पूजा अर्चना के साथ समापन हो गया है। इस मौके पर प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी भी कथा का श्रवण को पहुंचे। श्रीमद् भागवत कथा के अंतिम दिन कथा व्यास आचार्य अनिल देव सेमवाल ने भागवत कथा के महात्म्य का सार सुनाया। कहा कि, कथा कभी समाप्त नहीं होती, बल्कि विराम लेती है और आज रथी देवता मन्दिर तल्ला उप्पू में भागवत कथा सात दिन बाद विराम ले रही है। मौके पर कथा आयोजक वन्दना नौटियाल, सुनील नौटियाल, सचिन नौटियाल, धर्मानन्द नौटियाल, महिमानन्द नौटियाल, घनानन्द नौटियाल, कृष्णानन्द नौटियाल, सुरेन्द्र नौटियाल, रमेश नौटियाल, राजेन्द्र दिनेश नौटियाल, शिवानन्द पुरी, आचार्य मनोज सेमवाल, पंण्डित लोकेन्द्र जुयाल, जनान्द जुयाल, अरबिन्द पैन्यूली, भुवनेश भट्ट आदि मौजूद रहे।