Read in App


• Wed, 3 Feb 2021 5:07 pm IST


केंद्र सरकार किसानों के स्वाभिमान से कर रही खिलवाड़ : टकैत



मंगलौर ।  भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि देश में इस समय किसानों के सम्मान को ठेस पहुंचाने की बड़ी साजिश रची जा रही है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने कहा कि किसान एक अनुशासित कोम है किसान अपने स्वाभिमान व सम्मान की लड़ाई के लिए इस आंदोलन को संचालित कर रहा है यह सरकार किसानों के स्वाभिमान के साथ खिलवाड़ कर रही है चौधरी नरेश टिकैत बुधवार को मंगलौर मंडी में  किसान आंदोलन के समर्थन में आयोजित महापंचायत को संबोधित कर रहे थे महापंचायत में बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया उन्होंने कहा कि लाल किला में पिछले दिनों जो कुछ हुआ उसका किसानों से कोई लेना देना नहीं है किसान तिरंगे की आन और बान और शान के लिए प्राण दे देगा लेकिन तिरंगे को झुकने नहीं देगा आज किसान को बदनाम किया जा रहा है उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर में 2013 के दौरान हुए दंगे इन लोगों की साजिश का एक हिस्सा है जिन्होंने हिंदू और मुसलमान को आपस में लड़ वाया। उन्होंने कहा कि 6 फरवरी को देशव्यापी चक्का जाम का ऐलान किया गया है उन्होंने सभी किसानों को इस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया कहा कि  गाजीपुर बॉर्डर पर जो धरना चल रहा है उत्तराखंड के किसानों को भी उसमें शामिल होकर आंदोलन को मजबूत बनाने में सहयोग करना चाहिए उन्होंने कहा कि किसान की लड़ाई एक मजबूत सरकार के साथ है इसलिए आंदोलन भी मजबूती के साथ ही चलेगा इस मौके पर उत्तराखंड किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी गुलशन रोड ने कहा कि इस सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं है किसान को बांटने का काम या सरकार कर रही है इसलिए अब किसान किसी भी कीमत पर चुप नहीं बैठेगा तीनों कानून वापस होंगे तभी किसान अपने घर पर आराम से रहेगा इस मौके पर भाकियू के गढ़वाल मंडल अध्यक्ष संजय चौधरी रवि चौधरी जिला अध्यक्ष विजय शास्त्री महकार सिंह राकेश लोहान पदम सिंह भाटी समेत तमाम किसान नेता मौजूद रहे किसानों में भाभी जोश दिखाई दे रहा था अधिकतर किसान हाथों में मैं भी राकेश टिकैत के पोस्टर लिए हुए थे भारी भीड़ के चलते आसपास सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे