Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 4 Apr 2023 6:00 am IST

अंतरराष्ट्रीय

तो क्या अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति करेंगे आत्मसमर्पण..! 5 अप्रैल को कोर्ट हाउस में पेश होंगे ट्रंप...


अभियोजकों के सामने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के संभावित आत्मसमर्पण को लेकर न्यूयॉर्क पुलिस ने पूरी तैयारियां कर ली हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पुलिस ने ट्रंप टॉवर के चारों ओर मेटल बैरिकेडिंग की है। इसके अलावा मैनहट्टन आपराधिक न्यायालय के पास सड़कों को ब्लॉक कर दिया है। अदालत के एक अधिकारी ने कहा कि डाउनटाउन कोर्टहाउस, आपराधिक और सर्वोच्च न्यायालयों का घर, ट्रंप की अपेक्षित उपस्थिति से पहले कुछ अदालतों को बंद कर देगा। पूर्व राष्ट्रपति को 5 अप्रैल की दोपहर कोर्टहाउस में पेश किया जाएगा। 

बता दें कि ट्रंप पर एक पोर्न स्टार को भुगतान करने का आरोप साबित हो चुका है। एक ग्रैंड जूरी जांच ने उनके खिलाफ अभियोग की मंजूरी दी थी। ऐसे में वह आपराधिक आरोपों का सामना करने वाले पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति भी बन गए हैं।

इधर, रिपब्लिकन सांसद मार्जोरी टेलर ग्रीन समेत शीर्ष समर्थकों का कहना है कि, इसके विरोध में मंगलवार को न्यूयॉर्क जाएंगे।