Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 6 Mar 2022 9:00 am IST


Samsung ने रूस को अपने सभी प्रोडक्ट्स की शिपमेंट रोकी, यूक्रेन पर हमले के बाद रूस पर लगी कई पाबंदियां


दक्षिण कोरिया की टेक दिग्गज सैमसंग ने रूस को अपने सभी प्रोडक्ट्स की शिपमेंट रोक दी है। सैमसंग के जेनेरिक पीआर ईमेल पते के माध्यम से एक सैमसंग प्रतिनिधि के एक बयान में कहा गया है कि मौजूदा भू-राजनीतिक विकास के कारण रूस में शिपमेंट निलंबित कर दिया गया है।

कंपनी ने कहा कि हमारे विचार प्रभावित हुए सभी लोगों के साथ हैं और हमारी प्राथमिकता अपने सभी कर्मचारियों और उनके परिवारों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। हम शरणार्थियों के लिए सहायता सहित पूरे क्षेत्र में मानवीय प्रयासों का सक्रिय रूप से समर्थन करने की योजना बना रहे हैं। इसके लिए हम उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों में 1 मिलियन डॉलर के साथ-साथ हमारे कर्मचारियों से स्वैच्छिक दान समेत 6 मिलियन डॉलर का दान कर रहे हैं। एक सूत्र ने खुलासा किया कि सैमसंग के इस निलंबन में न केवल स्मार्टफोन शामिल होंगे, बल्कि चिप्स से लेकर स्मार्टफोन और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स तक के उत्पाद भी शामिल होंगे। इससे रूस दुनिया के सबसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक्स विक्रेताओं में से एक के उत्पादों की एक विशाल श्रृंखला से कट जाएगा। इस कदम के साथ ही कंपनी मानवीय प्रयास भी करेगी।