Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 3 May 2023 12:27 pm IST


पौड़ी डीएम को हॉस्टल से मिले छुरी-चाकू, शराब की खाली बोतल और सिगरेट के टुकड़े, सख्त कार्रवाई के निर्देश


डीएम डॉ आशीष चौहान द्वारा जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी का औचक निरीक्षण किया गया. इस मौके पर डीएम ने परिसर के अन्दर और बाहर दुकानों की भी तलाशी ली. साथ-साथ सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया. छात्रावास में छापेमारी के दौरान डीएम को कई अनियमितताएं मिलीं. साथ ही डीएम ने कॉलेज में छात्रों के रूम में शराब की खाली बोतल पायी.वहीँ इस्तेमाल की गयी सिगरेट भी बरामद की.

गौर हो कि निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने हॉस्टल के भीतर खाने की सामग्री, तैयार भोजन और छुरी-चाकू हॉस्टल के अंदर पाये. जिस पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त की तथा इसमें संबंधित वार्डन व कॉलेज प्रशासन की लापरवाही मानी. उन्होंने संबंधित वार्डन पर सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए. साथ ही जिम्मेदार अन्य लोगों की भी जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिये. जिलाधिकारी ने इंजीनियरिंग कॉलेज के कुछ छात्रों के विवाद में संलिप्तता के संबंध में निर्देशित किया कि जो भी छात्र तथा कॉलेज प्रशासन के लोग इसमें दोषी पाये जाते हैं, उन पर सख्त कार्रवाई की जाए. परिसर के गेट पर नियमानुसार प्रवेश-निकासी करने वालों का ब्यौरा दर्ज करते रहने तथा गेट पर सुरक्षा का बेहतर करने के निर्देश दिये.