Read in App


• Thu, 10 Jun 2021 11:57 am IST


शराब की दुकानें खुलते ही लगी कतार


नैनीताल-बाजार खुला तो शराब की दुकानें भी खुल गईं। जिले में एक ही दिन में एक करोड़ रुपये से ज्यादा की शराब बिकने का अनुमान लगाया जा रहा है।
हल्द्वानी में अंग्रेजी और देसी शराब की दुकानों में अपेक्षा के अनुरूप भीड़ कम थी लेकिन बुधवार को करीब 80 लाख की शराब बिक गई। हल्द्वानी के आबकारी निरीक्षक महेंद्र बिष्ट ने बताया कि शहर में अंग्रेजी शराब की 13 और देसी शराब की 12 दुकानें हैं। लॉकडाउन के पहले शहर के ठेकों से 60 लाख प्रतिदिन की शराब बिकती थी। व्यवसायियों को भरोसा था कि लॉकडाउन के बाद ठेके खुलने पर दो गुना बिक्री होगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं। बिक्री कम होने के दो कारण माने जा रहे हैं पहला कोविड कर्फ्यू में बार बंद होना और लोगों की खरीद शक्ति कम होना।