Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 31 Jul 2021 4:27 pm IST


दूरस्थ क्षेत्रों के लिए सेना जनरल ने दी कोविड राहत सामग्री,सीएम ने किया फ्लैग ऑफ


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 127 ईको बटालियन गढ़ी कैंट में अपर महानिदेशक प्रादेशिक सेना जनरल गुलाब सिंह रावत के दिए गये कोविड राहत सामग्री का फ्लैग ऑफ किया। इस कोविड राहत सामग्री का प्रबंध 127 बटालियन प्रादेशिक सेना गढ़वाल राइफल्स ने कई गैर सरकारी संगठनों से किया है। जिसमें ऑक्सीजन कंसंट्रेटर,ऑक्सीजन सिलेंडर,पल्स ऑक्सीमीटर,मास्क सेनिटाइजर और खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई गई। मुख्यमंत्री ने कहा द्वितीय विश्व युद्ध की वीरांगना एवं वेटरन को अब प्रतिमाह पेंशन 8 हजार रुपए से बढ़ाकर 10 हजार रुपए दी जाएगी। मुख्यमंत्री धामी ने गढ़वाल राइफल्स का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कोविड के समय में सेना ने अनेक प्रकार से सेवाएं प्रदान की हैं।