Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 15 Sep 2021 3:19 pm IST

जन-समस्या

हिंदी में ही बसती है देश की आत्मा


सीमांत जनपद में मंगलवार को हिंदी दिवस हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया। हिदी दिवस पर जगह-जगह विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। साहित्यकारों ने हिदी विषय पर अपने व्याख्यान दिए। स्कूली बच्चों के मध्य विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। मिशन इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में हिदी प्रवक्ता नीमा पुनेठा ने हिदी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हिदी ही देश की आत्मा है और जनमन की भाषा है। उन्होंने कहा कि हिदी को वैश्विक भाषा बनाने के लिए सभी को मिल-जुलकर प्रयास करने होंगे। कार्यक्रम में शिक्षक जीवन चंद्र जोशी, जगत सिंह खाती, उमेश चंद्र तिवारी, संजय सिंह, शमशेर सिंह, राजू पंत, शोभा चंद, भावना तिवारी ने भी विचार रखे। इस मौके पर छात्रों के मध्य भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें अव्वल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। एलएसएम राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के हिदी विभाग के तुलसीदास कक्ष में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डा. प्रेमलता पंत ने कहा कि हिदी एक ऐसी भाषा है, जो हम भारतीयों को भावनात्मक रू प से जोड़ती है।