Read in App


• Sun, 18 Jul 2021 12:26 pm IST


CM धामी ने लॉन्च की महालक्ष्मी किट योजना, जानें- इसके बारे में सब कुछ


देवभूमि में धामी सरकार ने बेटियों को 'महालक्ष्मी' सुरक्षा कवच प्रदान किया है। इस कड़ी में प्रसवोपरांत माता व कन्या शिशु के पोषण, अतिरिक्त देखभाल और लैंगिक असमानता दूर करने के उद्देश्य से संचालित मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना की शनिवार से औपचारिक शुरुआत की गर्ई। मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह योजना लांच की। इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी और महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने चयनित लाभार्थी माताओं व नवजात बेटियों को महालक्ष्मी किट प्रदान की।

बताया गया कि प्रदेश में लगभग 17 हजार लाभार्थियों को योजना के तहत लाभान्वित किया जा रहा है। महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग की इस योजना को कैबिनेट ने कुछ समय पहले ही मंजूरी दी थी। शनिवार को योजना लांच करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हम अपने आसपास देखें तो पाएंगे कि बेटों की बजाए बेटियां माता-पिता का अधिक ख्याल रखती हैं। आज जीवन का कोई ऐसा क्षेत्र नहीं है, जहां बेटियों ने सफलता न पाई हो।