Read in App


• Fri, 7 May 2021 12:15 pm IST


बायो मेडिकल वेस्ट मामले में कबाड़ी के खिलाफ मुकदमा


नैनीताल-कबाड़ी की दुकान से कोरोना जांच के बायोमेडिकल वेस्ट बरामद होने के मामले में बनभूलपुरा पुलिस ने कबाड़ी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
एसएसपी के निर्देश पर बनभूलपुरा पुलिस ने बुधवार को बरेली रोड मंडी के पास स्थित वारसी एंड साबरी ट्रेडर्स नाम की कबाड़ की दुकान में छापा मारकर भारी मात्रा में वायो मेडिकल वेस्ट बरामद किया था। इस मामले में नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कांडपाल ने मौके का मुआयना कर बायोमेडिकल वेस्ट को कब्जे मेें ले लिया था। वेस्ट करीब दो क्विंटल बताया जा रहा है। इस मामले में थाने के दरोगा मनोज पांडे ने तहरीर देकर बताया कि इस वायोमेडिकल वेस्ट से संक्रमण फैलने के साथ-साथ वायु प्रदूषण फैलने की संभावना बनी है। कबाड़ी ने कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन किया है।