Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 22 Mar 2023 3:40 pm IST


आज से शुरु हुआ काशीपुर का प्रसिद्ध 'चैती मेला'


ऐतिहासिक चैती मेला आज से शुरू हो गया है. करीब एक महीने तक चलने वाले इस चैती मेले का शुभारंभ उधम सिंह नगर के जिलाधिकारी के साथ मंदिर के मुख्य पुजारी, पंडा परिवार के सदस्यों और पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा ने किया. इस मौके पर स्थानीय विधायक भी ध्वज पताका फहराने को मौजूद थे. डीएम ने मां बाल सुंदरी देवी के भवन और मोटेश्वर महादेव मंदिर में मां के चरणों में माथा टेका. इसके बाद प्रसाद ग्रहण किया: आपको बताते चलें कि पिछले काफी वर्षों से काशीपुर में चैत्र मास के प्रथम नवरात्रि से ध्वज पताका फहराने के साथ चैती मेले का शुभारम्भ होता है. आज हर वर्ष की तरह मेले का शुभारंभ चैत्र नवरात्र की प्रथम नवरात्रि के अवसर पर ध्वजारोहण के साथ किया गया. जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने कहा कि चैत्र मास की प्रथम नवरात्रि के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं. सभी लोग अधिक से अधिक संख्या में मां के दरबार में आकर मां का आशीर्वाद प्राप्त करें. पूरे वर्ष भर सुख समृद्धि के साथ-साथ अच्छा जीवन व्यतीत करें.