ऊधम सिंह नगर : रुद्रपुर में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं के उत्पीड़न के मामले बढ़ रहे हैं। कानून व्यवस्था अपराधियों के हाथों में खेल रही है। अपराधियों को सरकार का संरक्षण हैं। अंकिता भंडारी मामले की अब तक सीबीआई जांच की मांग पूरी नहीं हो सकी है। जनता का भरोसा पुलिस से उठ चुका है। भ्रष्टाचार ने सारी सीमाएं लांघ दी है। उन्होंने कहा कि सभी मामलों को लेकर नौ सितंबर को कांग्रेस कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट कूच करेंगे। जिसमें पूर्व सीएम हरीश रावत, प्रीतम सिंह सहित अनेक नेता शिरकत करेंगे।