Read in App


• Fri, 22 Mar 2024 2:18 pm IST


पहले तेंदुआ....अब भालू....दहशत में जीने को मजबूर काशीपुर के ग्रामीण


काशीपुर। तीन-चार साल के भीतर क्षेत्र की कॉलोनियों व ग्रामीण क्षेत्रों में तेंदुआ देखे जाने और लोगों पर हमला करने, मवेशियों को मारने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। अब बीते लगभग दो महीने से ग्रामीण क्षेत्र में भालू दिखाई देने से लोगों में दहशत है।
गढ़ी इंद्रजीत सिंह ने बताया कि बीते बुधवार की रात लगभग दस बजे वह अपने भाई चरनजीत सिंह के साथ कार से काशीपुर से गांव स्थित घर लौटे थे। उन्होंने देखा एक भालू उनके घर के मुख्य गेट पर बैठा हुआ था। शोर-शराबा करने पर भालू भाग गया। उन्होंने बताया लगभग दो महीने पहले घर से 200 मीटर की दूरी पर खेत में भालू देखा गया था। तब भी वन विभाग को सूचना दी गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उधर काशीपुर वन रेंज के रेंजर देवेंद्र सिंह रजवार ने बताया कि बुधवार की रात गढ़ी इंद्रजीत से सूचना मिली थी कि गांव में भालू आ गया है। उन्होंने बताया वन विभाग की टीम गश्त कर रही है। भालू को जंगल की ओर खदेड़ा जाएगा। बताया गांव से सटा हेमपुर डिपो का जंगल है, हो सकता है भालू वहां से रास्ता भटक कर आ गया होगा। लोगों को अलर्ट रहने और देर रात घर नहीं लौटने की सलाह दी जा रही है।