पौड़ी-नगर पंचायत कीर्तिनगर में अब लावारिस पशुओं को अपना आशियाना मिल चुका है। इसके लिए नगर पंचायत के सहयोग से हिमालय बचाओ आंदोलन द्वारा कन्हैया गोधाम का शुभारंभ किया गया है। शुक्रवार को नगर पंचायत अध्यक्ष कैलाशी जाखी, शाश्व धाम लक्ष्मोली के संस्थापक स्वामी अद्वैतानंद व भारत सरकार के पूर्व सचिव डा. कमल टावरी ने गायों की पूजा कर नव निर्मित गोशाला का शुभारंभ किया। इस मौके पर स्वामी अद्वैता नंद ने कहा कि गायों की सेवा से मनुष्य की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। डा. टावरी ने कहा कि गोशाला का संचालन सभी के सहयोग से संभव है।
वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष कैलाशी जाखी ने हिमालय बचाओ आंदोलन के समीर रतूड़ी को गोशाला के संचालन में पूर्ण सहयोग दिए जाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर प्रो. बीजे सिंह, डा. अरविंद दरमोडा, प्रो. मोहन सिंह पंवार, प्रो. विद्या सिंह चौहान, रणजीत सिंह जाखी, सभासद जगतंबा कुमांई, विकास दुमागा, अजय रावत, दीपा देवी, व्यापार सभा अध्यक्ष ओमप्रकाश बधानी, आशा पैन्यूली, जयकृष्ण भट्ट अधिशासी अभियंता वासुदेव डंगवाल आदि मौजूद थे।