राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान के तहत कोरोना की तीसरी संभावित लहर से निपटने और जन मानस को कोरोना महामारी से जागरूक करने के उद्देश्य भाजपा कार्यकर्ताओं को आवश्यक टिप्स दिए गए। प्रशिक्षण में प्रत्येक मंडल से 4-4 कार्यकर्ताओं को कोरोना बचाव से संबंधित प्रशिक्षण और एसओपी के पालन के दिशा-निर्देश दिए गए। शुक्रवार (आज) से 31 अगस्त तक सभी मंडलों में प्रशिक्षण शिविर शुरू होंगे।