Read in App


• Tue, 29 Jun 2021 9:14 am IST


आज से पर्यटकों के लिए खुलेगा कॉर्बेट पार्क


नैनीताल-मई से कोरोना के चलते बंद कॉर्बेट पार्क मंगलवार यानी आज से पर्यटकों के लिए खोला जा रहा है। पर्यटकों की आमद को देखते हुए कॉर्बेट प्रशासन ने यह निर्णय लिया है।
बता दें कि कॉर्बेट पार्क मई में सैलानियों के लिए बंद कर दिया था। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कॉर्बेट प्रशासन ने 60 हजार से अधिक सैलानियों का बुकिंग का करीब एक करोड़ रुपये लौटाया भी है। अब कोरोना केस कम होने पर कॉर्बेट प्रशासन ने पार्क खोलने का निर्णय लिया है। सीटीआर निदेशक राहुल ने बताया कि पर्यटक अब ढेला, झिरना, बिजरानी और गर्जिया जोन में भ्रमण कर सकते हैं। पर्यटक पुरानी व्यवस्था के अनुसार ही जंगल सफारी करेंगे।