नैनीताल-भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर हरिद्वार में पुस्तकालय निर्माण में डेढ़ करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए हाईकोर्ट नैनीताल में जनहित याचिका दायर की गई है। याचिकाकर्ता ने मामले में सीबीआई जांच की मांग की है। याचिका पर बुधवार को सुनवाई होगी। दून निवासी सच्चिदानंद डबराल ने मदन कौशिक के खिलाफ दायर याचिका में कहा है कि, हरिद्वार विधायक रहते हुए कौशिक ने साल 2010 में विधायक निधि से 12 पुस्तकालयों के निर्माण के लिए डेढ़ करोड़ रुपये जारी किए, पर आज तक यह पुस्तकालय नहीं बनाए गए, जबकि डेढ़ करोड़ का भुगतान कर दिया गया। जिन स्थानों पर पुस्तकालय दर्शाए गए हैं, वहां पर बारातघर, निजी आवास, धर्मशालाएं हैं।