बॉलीवुड और क्रिकेट, दो ऐसे फील्ड्स हैं जिन पर फैंस जमकर प्यार लुटाते हैं। वहीं क्रिकेट और बॉलीवुड में जोड़ियां भी खूब बनती हैं। इन्हीं में से एक जोड़ी है अनुष्का कर विराट कोहली की। विराट और अनुष्का बेहद रोमांटिक कपल हैं। ये दोनों एक दूसरे पर प्यार लुटाने का कोई भी मौका हाथ से नहीं जाने देते हैं। वहीं फैंस भी इस जोड़ी पर जमकर प्यार लुटाते हैं।
अब विराट और अनुष्का एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गए हैं क्योंकि बीते दिन आईपीएल (IPL 2023) के आरसीबी (RCB) के मैच को देखने अनुष्का शर्मा पहुंची थीं और विराट कोहली ने सारेआम स्टेडियम से अपनी पत्नी को फ़्लाइंग किस दिया था जिससे अनुष्का शर्मा गईं थी।
बता दें कि अनुष्का शर्मा विराट कोहली के लेटेस्ट आईपीएल मैच को देखने स्टेडियम गई थीं। वे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान और अपने पति के लिए चीयर कर रही थीं तभी विराट कोहली ने भरे स्टेडियम में, सबके सामने अपनी पत्नी को किस किया।