Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 10 May 2023 9:30 pm IST

मनोरंजन

कृति सेनन को देखते ही पैपराजी ने बोला-,'जय श्री राम', एक्ट्रेस ने दिखाई आंख फिर सुधारी गलती और कहा....


साउथ फिल्मों में सुपरस्टार प्रभास, कृति सैनन, सनी सिंह और सैफ अली खान जैसे दिग्गज कलाकारों से सजी फिल्म ‘आदिपुरुष’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ऑडियंस को भी इसका ट्रेलर काफी पसंद आ रहा है। प्रभास और कृति ने ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर ऑडियंस के बीच अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी। इस दौरान प्रभास ने सफेद कुर्ता और पैजामा पहना था जबकि कृति ने अपने सीता वाले लुक की तरह साड़ी कैरी की थी।
साथ ही उन्होंने बालों का बन बनकर गजरा लगाया था। ट्रेलर लॉन्च इवेंट से कृति का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्हें साड़ी संभालते हुए देखा जा सकता है।  वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह एक थिएटर में एंट्री कर रही हैं, तभी एक पैपराजी उन्हें देखकर ‘जय श्री राम’ बोलता है। यह सुनते ही एक्ट्रेस उन्हें आंख दिखाती हैं और फिर उसकी गलती सुधारते हुए जय श्री राम’ का जवाब ‘जय सिया राम’ से देती हैं और मुस्कुराते हुए आगे बढ़ जाती हैं।
एक्ट्रेस के इस वीडियो पर अब यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “जय श्री राम के जवाब में जय सिया राम… मुझे पसंद आया।” एक अन्य ने उनके साड़ी लुक की और लिखा, 'साड़ी में आप खूबसूरत दिख रही हैं।'