Read in App


• Wed, 14 Feb 2024 3:53 pm IST


"बेटी की शादी नहीं कर पा रहा हूं"....तीन महीनों से पेंशन न मिलने पर रो पड़ा दिव्यांग पिता !


रुद्रपुर। ''''साहब! 80 फीसदी दिव्यांग हूं। परिवार का कोई सहारा नहीं है। छह बच्चों में पांच की शादी कर दी। एक बेटी रह गई है। आय के साधन न होने से बिटिया की शादी भी नहीं कर पा रहा। सरकार से पेंशन मिलती थी तो वो भी तीन महीनों से नहीं मिली...'''' यह कहते-कहते दिव्यांग रो पड़ा। सीडीओ दफ्तर के बाहर दिव्यांग की मुफलिसी देख समाज कल्याण विभाग भी तुरंत हरकत में आ गया। मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी ने बुजुर्ग को समस्या का निदान करने का भरोसा दिया।मंगलवार को दोपहर शिवनगर ट्रांजिट कैंप निवासी ओमप्रकाश (64) विकास भवन पहुंचे और ट्राई साईकिल से सीडीओ कार्यालय के सामने जाकर सीडीओ से मिलने की गुहार लगाने लगे। यहां सीडीओ दफ्तर के कर्मचारी ने ओमप्रकाश की व्यथा सुनकर समाज कल्याण विभाग को जानकारी दी। इस पर प्रशासनिक अधिकारी सतीश बत्रा वहां पहुंचे। ओमप्रकाश ने रोते हुए बताया कि साल 2013 में किच्छा रेलवे स्टेशन पर रेल की चपेट में आकर दोनों पैर कट गए। एक हाथ भी टूट गया है। बायीं आंख की रोशनी नहीं और दाहिनी आंख से कम दिखने लगा। तीन बेटियों व दो बेटों की शादी कर दी है। दोनों बेटे अलग रहते हैं। 19 साल की बेटी घर पर है, जिसकी शादी भी नहीं कर पा रहा हूं। मेरी पेंशन क्यों नहीं मिल रही।