देहरादून। घर किराये पर देने का विज्ञापन ओएलएक्स पर डालना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। साइबर ठग ने खुद को सेना में अधिकारी बताते हुए अग्रिम किराया देने के नाम पर आनलाइन दो लाख रुपये उड़ा दिए। इस मामले में थाना प्रेमनगर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
घर किराये पर देने के लिए ओएलएक्स पर दिया था विज्ञापन
अंबीवाला प्रेमनगर निवासी दीवान सिंह ने बताया कि उन्होंने अपना घर किराये पर देने के लिए ओएलएक्स पर विज्ञापन दिया था। 15 अप्रैल को उन्हें अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया और मकान किराये पर लेने की इच्छा जताई। वाट्सएप पर अपने पहचान पत्र भेजे व बताया कि वह फौज में कैप्टन रैंक का अधिकारी है।