Read in App


• Sun, 14 Mar 2021 9:16 am IST


महाराजा अग्रसेन घाट समिति ने किया अग्र ध्वजा रोहण


समाजवाद के अग्रदूत थे महाराजा अग्रसेन-विशाल गर्ग

हरिद्वार। श्री महाराजा अग्रसेन घाट समिति के तत्वावधान में घाट पर अग्र ध्वजा रोहण किया गया। इस अवसर पर समिति के संरक्षक मुकेश अग्रवाल ने कहा कि श्री महाराज अग्रसेन के आदर्शो को अपनाकर राष्ट्र निर्माण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी है। समिति द्वारा घाट के सौन्दर्यकरण के साथ साथ समाज सेवा का अभियान भी चलाया जा रहा है।

निराश्रितों की मदद करने में समिति लगातार अपना सहयोग प्रदान कर रही है। अध्यक्ष रामबाबू बंसल ने कहा कि श्री महाराजा अग्रसेन घाट पर अग्र ध्वजा रोहण किया गया है। महाराजा अग्रसेन ने समाज को मानवता का संदेश देते हुए समाज उत्थान में अपना योगदान दिया। उनका जीवन आज भी समाज के लिए प्रासंगिक है। उनके आदर्शो को अपनाकर जीवन को प्रगति की ओर से अग्रसर करें। महामंत्री डा.विशाल गर्ग ने कहा कि कर्मयोगी, लोकनायक, संतुलित एवं आदर्श समाजवादी व्यवस्था के निर्माता महाराजा अग्रसेन महान शासक थे। वे समाजवाद के प्रणेता, गणतंत्र के संस्थापक, अहिंसा के पुजारी व शांति के दूत थे।

उनका कार्यकाल रामराज्य की एक साकार संरचना था। जिसमें उन्होंने अपने आदर्श जीवन-कर्म से मानवता का संदेश दिया। डा.विशाल गर्ग ने कहा कि महाराजा अग्रसेन समाजवाद के अग्रदूत थे। सच्चे समाजवाद की स्थापना हेतु उन्होंने नियम बनाया था कि उनके नगर में बाहर से आकर बसने वाले व्यक्ति की सहायता के लिए नगर का प्रत्येक निवासी उसे 1 रुपया व 1 ईंट देगा। जिससे आसानी से उसके लिए निवास स्थान व व्यापार का प्रबंध हो जाए। अग्रध्वजा रोहण के पश्चात गंगा घाट पर श्रद्धालु भक्तों व समिति के पदाधिकारियों तथा सदस्यों ने शिव प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर मुकेश अग्रवाल, रामबाबू बंसल, अनुराग गुप्ता, अजय अग्रवाल, मनोज गुप्ता, अरविन्द अग्रवाल, आशीष मित्तल, बीके जैन, आशीष मेहता, आशीष गर्ग, रितेश सिंघल, देवांश सिंघल, ललित गोयल, अमित बंसल, राजीव गुप्ता, मोहित गुप्ता, पराग गुप्ता आदि मौजूद रहे।