Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 6 Sep 2022 1:30 pm IST


फ्लॉलेस स्किन के लिए हर लड़की को मालूम होने चाहिए ये तीन मेकअप हैक्स


लड़कियां हमेशा ऐसे मेकअप ट्रिक खोजती रहती हैं। जिससे उन्हें फ्लॉलेस स्किन मिले।अगर आप भी ऐसी ही मेकअप ट्रिक को खोजती रहती हैं तो इन टिप्स को जरूर फॉलो करें। 

अगर हैं बहुत जल्दी में - सुबह का रूटीन हर किसी का भागदौड़ वाला होता है। अगर आपके पास भी सुबह इतने सारे प्रोडक्ट चेहरे पर लगाने के लिए समय नहीं है तो बस इस ट्रिक को फॉलो करें। स्किन से मिलते हुए कंसीलर को ब्रश में लें। इसे आंखों के नीचे, होंठ के किनारों पर, नाक के पास लगाकर अच्छे से ब्लेंड कर लें। बस आपका फेस रेडी है। 

जरूरी है सही सीक्वेंस- मेकअप के प्रोडक्ट को सही लाइन में लगाना जरूरी है। नहीं तो मेकअप बिगड़ जाएगा। सबसे पहले आईब्रो और आखों का मेकअप करने के बाद ही फेस पर फाउंडेशन, कंसीलर और कॉम्पैक्ट पाउडर लगाएं। हमेशा इसी कड़ी में ही मेकअप के प्रोडक्ट को चेहरे पर लगाने से फ्लॉलेस और खूबसूरत चेहरा सामने आता है। 

ऐसे हो ऑफिस के लिए फटाफट तैयार- अगर आप ऑफिस के लिए फटाफट तैयार होना चाहती हैं तो बस टिंटेड मॉइश्चराइजर लगाकर आईब्रो को फिल करें। साथ में सॉफ्ट ब्राउन आईशैडो और क्रीम ब्लश के साथ परफेक्ट लिप कलर को लगाएं। ये मेकअप ऑफिस के लिए सॉफ्ट लुक देगा।