Read in App


• Wed, 24 Mar 2021 8:15 am IST


"Happy birthday Emraan Hashmi"



इमरान हाशमी भारतीय फिल्‍म अभिनेता हैं जो कि मुख्‍य रूप से हिन्‍दी फिल्‍मों में काम करते हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में कुछ रोचक तथ्य
-इमरान हाशमी का जन्‍म 24 मार्च 1979 को मुंबई में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था उनके पिता का नाम अनवर हाशमी और मां का नाम माहिरा हाशमी है। उनके साथ फिल्‍मों में काम करने वाले मोहित सूरी, आलिया भट्ट, और पूजा भट्ट उनके कजिन्‍स हैं।  
-हाशमी ने अपनी स्‍कूली शिक्षा जमना बाई नर्सी स्‍कूल से हासिल की इसके बाद उनकी कॉलेज की पढ़ाई सिडेन्‍हम कॉलेज, मुंबई और मुंबई विश्‍वविद्यालय से हुई।इमरान ने 2006 में परवीन साहनी से शादी की है। इमरान और परवीन का बेटा 'अयान हाश्मी' है।  
-इमरान के फिल्‍मी करियर की शुरूआत विक्रम भट्ट की फिल्‍म 'फुटपाथ' से हुई थी। इस फिल्‍म में इमरान के अभिनय को आलोचकों ने काफी सराहा इसके बाद उन्‍होंने कई छोटी बड़ी फिल्‍मों में काम किया। उनकी ज्‍यादातर फिल्‍में औसत से ऊपर रहीं हैं और उन्‍हें दर्शकों का भी काफी प्‍यार मिला। इमरान ने मर्डर, गैंगस्‍टर, वन्‍स अपॉन अ टाइम इन मुम्‍बई, द डर्टी पिक्‍चर, जन्‍नत 2 आदि फिल्‍मों में काम किया है। हाशमी को फिल्‍मों में शानदार ऐक्टिंग के लिये 3 बार 'फिल्‍म फेयर पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया जा चुका है। 
- वे फिल्‍मों में अपने बोल्‍ड अंदाज के लिए जाने जाते हैं और यही कारण है कि फिल्‍म इंडस्‍ट्री में उन्‍हें 'सीरीयल किसर' का तमगा मिला हुआ है। उनकी फिल्‍मों के गाने काफी प्रभावशाली होते हैं और लोगों की जुबां पर आसानी से चढ़ जाते हैं उनके गानों के तो लोग बहुत ही दीवाने होते हैं।