Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 28 Aug 2021 6:00 pm IST

ब्रेकिंग

रेलवे ने अनारक्षित ट्रेनों के संचालन का लिया निर्णय


कोरोना महामारी के चलते पूर्वोत्तर रेलवे की कई पैसेंजर ट्रेनें बंद चल रही थी। ऐसे में रेलवे ने एक बार फिर यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अनारक्षित श्रेणी की ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है। अब रेल प्रशासन ने 05363 व 05364 मुरादाबाद काठगोदाम मुरादाबाद अनारक्षित एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को 7 सितंबर से चलाने का फैसला लिया है। इन ट्रेनों के संचालन से कुमाऊं मंडल के यात्रियों को फायदा मिलेगा अब यह यात्री गाड़ी काठगोदाम रेलवे स्टेशन से दोपहर बाद 3.55 पर चलकर 4.16 पर हल्द्वानी 4.45 पर लालकुआं 5.27 पर रुद्रपुर सिडकुल हाल्ट 5.45 पर गूलरभोज 5.53 पर बेरिया दौलत 6.08 पर बाजपुर से चलकर के 6.17 मिनट पर शर्करा 6.50 पर काशीपुर 7.37 पर रोशनपुर 7.48 पर पीपलसाना के बाद कटघर होते हुए रात्रि 8.35 पर मुरादाबाद पहुंचेगी।