Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 5 Jan 2022 11:35 am IST


आपसी सौहार्द्र की मिसाल है आला हजरत का नवनिर्मित द्वार : सुब्हानी


सितारगंज। दरगाह आला हजरत के अल्लामा मौलाना सुब्हानी मियां ने कहा कि मुल्क में नफरत के हालात पैदा हो गए हैं। कुछ तत्वों की ओर से पैदा किए गए इन हालात को परास्त करने के लिए आपसी सौहार्द्र को बढ़ावा दिया जाए। हिंदू, मुस्लिम, सिख व ईसाई समेत सभी धर्म व वर्ग के लोगों को आगे आकर नफरत का मुकाबला करना चाहिए। इसी एक कड़ी के रूप में आला हजरत के नाम पर जिला पंचायत की तरफ से द्वार बनाया गया है जो आपसी सौहार्द्र की बेहतरीन मिसाल है। सियासी लोगों को इससे सीख लेनी चाहिए। मंगलवार को बघौरी गांव में करीब 20 लाख रुपये से 400 मीटर लंबी तीन सीसी सड़कों, करीब दस लाख रुपये से बने एक आला हजरत द्वार व पांच लाख से तैयार कब्रिस्तान की चहारदीवारी का लोकार्पण व उद्घाटन मुख्य अतिथि दरगाह आला हजरत बरेली से आए अल्लामा मौलाना हजरत सुब्हान रजा सुब्हानी मियां व जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू गंगवार एवं उनके पति डॉ. सुरेश गंगवार ने किया।