नई दिल्ली: मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में तिहाड़ जेल में बंद आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन को सोमवार को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि उनकी तबीयत बिगड़ गई है। इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि सत्येंद्र के बेहतर स्वास्थ्य के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं। वहीं, आप सांसद राघव चड्ढा ने शायराना अंदाज में केंद्र सरकार पर निशाना साधा।
सत्येंद्र जैन जी के बेहतर स्वास्थ्य के लिए मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 22, 2023
बीजेपी सरकार के इस अहंकार और ज़ुल्म को दिल्ली और देश के लोग अच्छे से देख रहे हैं। भगवान भी इन अत्याचारियों को कभी माफ़ नहीं करेंगे।
इस संघर्ष में जनता हमारे साथ है, ईश्वर हमारे साथ हैं, हम सरदार भगत… https://t.co/addONAMyig
दुखों का ये काला अंधेरा भी छट जाएगा
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) May 22, 2023
हर ज़ुल्म का हिसाब किया जाएगा
तेरे इस त्याग से एक दिन इंक़लाब आएगा
वो दिन जल्द आएगा, वो दिन जल्द आएगा https://t.co/eJVdcYwUys
गौरतलब है कि सत्येंद्र जैन 31 मई, 2022 से हिरासत में
हैं। 6 अप्रैल को
दिल्ली हाईकोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में
अपील की थी। एडवोकेट अभिषेक एम सिंघवी ने सत्येंद्र जैन की गिरती सेहत का हवाला
दिया था। उन्होंने कहा था कि सत्येंद्र जैन कंकाल हो गया है। जेल में 35 किलो वजन घट गया है। सेहत लगातार बिगड़ रही है और उनका केस वेटिंग लिस्ट में 416 नंबर पर है।