Read in App


• Sat, 11 Jan 2025 5:41 pm IST


लोनिवि ने तोड़ा घटिया निर्माण से बना पैराफिट


बागेश्वर ( कांडा) । अठपैसिया-खाती मोटर मार्ग पर बना पैराफिट में घटिया निर्माण कार्य होने की शिकायत के बाद लोनिवि के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटिया सामग्री से बने पैराफिट को तुड़वा दिया। उसके स्थान पर अब नये पैराफिट बनने लगे हैं। लोगों ने लोनिवि से मानक के अनुसार निर्माण कार्य करवाने की मांग की है।