Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 7 Feb 2023 4:05 pm IST


जल्द होगा इंफ्रास्ट्रक्चर एंड इन्वेस्टमेंट बोर्ड का गठन, निवेश को मिलेगा बढ़ावा


उत्तराखंड में निवेश की अपार संभावनाएं हैं. इसी वजह से नियोजन विभाग प्रदेश में बुनियादी ढांचे के विकास के साथ ही राज्य में निवेश को बढ़ावा देने को लेकर एक बोर्ड का गठन करने जा रहा है. नियोजन विभाग उत्तराखंड इंफ्रास्ट्रक्चर एंड इन्वेस्टमेंट बोर्ड के गठन की प्रक्रिया में जुट गया है. वर्तमान समय में फिलहाल इस बोर्ड के एक्ट पर काम चल रहा है.उत्तराखंड में निवेश को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार समय-समय पर कई बड़ी पहल करती रही है. अब नियोजन विभाग प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड इंफ्रास्ट्रक्चर एंड इन्वेस्टमेंट बोर्ड का गठन करने जा रहा है. पंजाब और गुजरात की तर्ज पर उत्तराखंड में भी इंफ्रास्ट्रक्चर एंड इन्वेस्टमेंट बोर्ड की तर्ज बोर्ड बनाए जाने की पहल नियोजन विभाग ने शुरू कर दी है.


जहां इस बोर्ड का एक्ट तैयार होने के बाद इसे कैबिनेट के सामने रखा जाएगा. जहां से इस एक्ट को मंजूरी मिलने के बाद आगामी मार्च में होने वाले बजट सत्र के दौरान अध्यादेश के रूप में सदन के पटल पर रखा जाएगा. नियोजन विभाग के सचिव मीनाक्षी सुंदरम के अनुसार इस बोर्ड के गठन से प्रदेश में निवेश को बढ़ावा मिलेगा.