Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 4 Aug 2021 8:01 am IST


मैदान के बजाय पहाड़ी जिलों में ज्यादा बच्चे आ रहे स्कूल


कोविड की दूसरी लहर के बाद खुले स्कूलों में छात्र- छात्राओं की उपस्थित बढ़ने लगी है। मंगलवार को दूसरे दिन प्रदेशभर में उपस्थिति प्रतिशत 69 पहुंच गई है। पहाड़ी जिलों में मैदान के मुकाबले बच्चों की उपस्थिति ज्यादा रही। प्रदेश सरकार ने दो अगस्त से ही कक्षा नौ से लेकर 12वीं तक के स्कूलों को फिर संचालित करने की अनुमति प्रदान की है। सोमवार को पहले दिन स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति कम रही, लेकिन मंगलवार को कुल उपस्थिति 69 प्रतिशत के पार पहुंच गई है। इसमें भी लगातार होती बारिश के बावजूद पहाड़ी जिलों के बच्चों ने स्कूल आने को लेकर खासा उत्साह दिखाया। इस दौरान रुद्रप्रयाग में छात्र उपस्थिति सर्वाधिक 79 प्रतिशत रही, जबकि चमोली में 72, टिहरी में 70, पौड़ी में 60 और अल्मोड़ा में 55 प्रतिशत छात्रों ने स्कूलों का रुख किया, पहाड़ में एक मात्र उत्तरकाशी जिले में सबसे कम 24 प्रतिशत छात्र ही स्कूल आए। दूसरी तरफ मैदानी जिलों में अपेक्षाकृत कम उपस्थित रही। मंगलवार को देहरादून में छात्र उपस्थिति 41 प्रतिशत रही, जबकि यूएसनगर में 30 और हरिद्वार में 29 प्रतिशत रही।