Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 25 Mar 2023 7:30 am IST


उत्तराखंड में नेशनल हाईवे पर सफर करना होगा महंगा, 1 अप्रैल से लच्छीवाला हाईवे पर बढ़ेंगे टोल प्लाजा रेट


पहली अप्रैल से महंगाई का एक और झटका लगने जा रहा है। उत्तराखंड में नेशनल हाईवे पर सफर करने पर आपको ज्यादा रुपये चुकने होंगे। हाईवे पर सफर करीब 6 फीसदी तक महंगा होने वाला है।  एक अप्रैल से हाईवे पर टोल टैक्स की नई दरें लागू करने के लिए पूरी तैयारी हो गई है।  देहरादून-लच्छीवाला टोल प्लाजा पर वाहन चालकों को ज्यादा टैक्स चुकाना होगा।कार-जीप का टोल टैक्स 95 से बढ़ाकर 100 रुपये कर दिया गया है। टोल में तीन से छह फीसदी तक बढ़ोतरी हुई है। लच्छीवाला टोल प्लाजा की ओर से भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के आदेश का हवाला देते हुए नए रेट की सूचना जारी की गई। वाहनों की श्रेणी के हिसाब से पांच रुपये से 40 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है।

टोल महंगा होने से यात्री किराया और माल भाड़ा बढ़ सकता है। रोडवेज बसों में भकिराया बढ़ सकता है। निजी कार चालक ही नहीं, बस-टैक्सी से सफर करने वाले यात्रियों पर भी असर पड़ेगा। लच्छीवाला में फरवरी 2021 में टोल प्लाजा शुरू हुआ था। टोल प्लाजा के 20 किमी दायरे के लोगों के निजी वाहनों के लिए मासिक पास की व्यवस्था है।2021 में इनका मासिक पास 275 रुपये में बनता था, जो 2022 में 40 रुपये बढ़कर 315 रुपये हो गया था। अब एक अप्रैल से 15 रुपये की बढ़ोतरी के बाद यह पास 330 रुपये में बनेगा।