Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 10 Oct 2022 1:00 pm IST

नेशनल

24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,424 नए मरीज मिले, तीन ने तोड़ा दम


एक बार फिर कोरोना संक्रमण में इजाफा हो गया है, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,424 नए मरीज सामने आए हैं। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोविड-19 के नए मरीजों की संख्या बढ़कर 4,46,12,437 हो गई है। जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 28,079 हजार से नीचे पहुंच गई है। पिछले दो दिनों में लगातार सक्रिय मरीजों की संख्या में कमी आ रही है।   
वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना से तीन लोगों की मौत हुई है। जिससे कुल मरने  वालों की संख्या 5,28,814 पहुंच गई है। तीन नई मौतों में केरल के दो और पश्चिम बंगाल के एक व्यक्ति है। संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 4,40,57,544 हो गई, जबकि मामले की मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई। 

मंत्रालय ने बताया कि, सक्रिय मामलों में कुल संक्रमण का 0.06 प्रतिशत शामिल है, जबकि देश में कोविड-19 से ठीक हुए मरीजों की दर बढ़कर 98.75 प्रतिशत हो गई है। दैनिक सकारात्मकता दर 2.65 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर 1.27 प्रतिशत दर्ज है।