Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 1 Oct 2021 6:37 pm IST


सड़क बदहाल, सीमा पर झटपट कैसे पहुंचेंगे जवान


धारचूला/पिथौरागढ़। चमोली के बाड़ाहोती में चीन ने भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की है। ऐसे में अगर पिथौरागढ़ से लगी सीमा पर चीन के साथ कोई विवाद होता है तो भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को सड़क की बदहाली के कारण दिक्कतें हो सकती हैं। स्थानीय लोगों का ऐसा मानना है। हालांकि सीमा पर सेना के पास पर्याप्त इंतजाम हैं और हवाई निगरानी भी जारी है। संवाद न्यूज एजेंसी के शालू दताल ने धारचूला से खेत तक चीन सीमा को जोड़ने वाली सड़क की पड़ताल की। पड़ताल के दौरान धारचूला से तवाघाट करीब 20 किलोमीटर सड़क की स्थिति सही मिली लेकिन करीब आठ किमी लंबी तवाघाट-खेत सड़क की यात्रा करने में डेढ़ घंटे से अधिक का समय लग रहा है। भारी बारिश के कारण जगह-जगह मलबा, बोल्डर आने के कारण वाहनों की आवाजाही में दिक्कत हो रही है। सड़क पर कीचड़ होने से वाहन रपट रहे हैं। भारी बारिश के कारण कंज्योति के पास ध्वस्त बेलीब्रिज के अब तक नहीं बनने के कारण लोगों को वाहनों की अदला-बदली कर यात्रा करनी पड़ रही है। सड़क पर आवागमन खतरों से भरा है।