Read in App


• Wed, 19 May 2021 2:13 pm IST


कंटेनमेंट बनाए गए गांव में पेयजल किल्लत


टिहरी-धनोल्टी के विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने कंटेनमेंट जोन बनाए गए गांवों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मिस्त्रीयाणा गांव के लोगों ने विधायक को बताया कि गांव में पेयजल का भारी संकट बना हुआ है। जल संस्थान के जेई व अन्य कर्मचारियों को फोन करते आ रहे हैं, लेकिन कर्मचारी फोन रिसीव नहीं कर रहे हैं। घोन के प्रधान मुकेश और बनाली की क्षेत्र पंचायत सदस्य ललिता ने बताया कि कंटेनमेंट गांव में ऐसे कई परिवार हैं, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं। विधायक प्रीतम ने कहा कि जल संस्थान को गांवों में जलापूर्ति सुचारु करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की सूची उन्हें दें।