Read in App


• Fri, 24 Nov 2023 5:35 pm IST


योजनाओं का लाभ लेकर स्वरोजगार की दिशा में बढ़े आगे


नई टिहरी। महिलाओं का धूपबत्ती, सुगंधित स्टिक और टोकरी बनाने का दो दिवसीय उद्यमिता प्रशिक्षण संपन्न हुआ। इस दौरान महिलाओं को स्वरोजगार शुरू करने के टिप्स भी दिए गए।बृहस्पतिवार को आराधना धूपबत्ती उद्योग की ओर से रानीचौरी में दो दिवसीय कौशल विकास का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। संस्थान की प्रबंधक सुषमा बहुगुणा ने बताया कि स्थानीय 12 महिलाओं को यह प्रशिक्षण देकर उन्हें धूपबत्ती, अगरबत्ती, सगंध स्टिक और टोकरी बनाने की जानकारी दी गई। साथ ही चिप्स, बिस्कुट, प्लास्टिक के रैपर से महिलाओं को टोकरियां बनाना सिखाया गया। इस मौके पर मानव अधिकार संरक्षण और ग्रामीण विकास समिति के अध्यक्ष संजय बहुगुणा, मीना कोठारी, विजयलक्ष्मी ममगाईं, सुचिता कोठारी, अनीता बहुगुणा, शकुंतला गुसाईं, नीलम कोठारी, नीलम रौथाण, कविता डोभाल, सुषमा बिजल्वाण, संतोषी उनियाल, मीना बिजल्वाण आदि मौजूद थे।