Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 1 Feb 2023 7:30 am IST


...तो पिथौरागढ़ डिग्री कॉलेज में 5 हजार छात्रों ने नहीं खरीदे टैबलेट, वेरिफिकेशन से छात्रों को बढ़ी टेंशन


कोरोना काल में पढ़ाई की बदले स्वरूप को देख सरकार ने डिग्री कॉलेजों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को टैबलेट खरीदने को 12 हजार रुपये दिए, लेकिन कई छात्र-छात्राओं ने टैबलेट न खरीद उस धनराशि से अन्य सामग्री खरीद ली। अब जब महाविद्यालय प्रशासन टैबलेट दिखाकर वेरिफिकेशन करने को कह रहा है तो छात्र-छात्राओं के लिए मुश्किल खड़ी हो गई है।

अकेले एलएसएम महाविद्यालय में ही 5 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने वेरिफिकेशन नहीं कराया है।सरकार ने वर्ष 2021 में डिग्री कॉलेजों को में पढ़ने वाले सभी छात्र-छात्राओं के लिए फ्री टैबलेट योजना की शुरू की। नगर के एलएसएम महाविद्यालय में अध्ययनरत 6 हजार 453 छात्र-छात्राओं को इस योजना के तहत लाभ देते हुए उनके खातों में धनराशि डाली गई। अब महाविद्यालय प्रशासन इन छात्र-छात्राओं से टैबलेट दिखाकर वेरिफिकेशन करने को कह रहा है, लेकिन अधिकतर छात्र-छात्राएं वेरिफिकेशन नहीं कर रहे हैं।