Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 22 Feb 2023 1:30 pm IST


उत्तराखंड में धधकती जमीन बन रही दहशत का पर्याय


गोपेश्वर : उत्तराखंड में जमीन के धंसने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब चमोली जिले के कर्णप्रयाग में बहुगुणा नगर, सुभाष नगर और अपर बाजार में भूधंसाव से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने के बाद जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने दरारों वाले भवनों में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के आदेश दिए हैं। प्रभावितों से मुलाकात के बाद जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि भूधंसाव के कारण जिन भवनों में अत्यधिक दरारें आ गई हैं, उन्हें खाली करते हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जाए। जिलाधिकारी ने भवनों में दरारों की निगरानी के लिए 'क्रेकोमीटर' लगाए जाने के भी निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण टीम के माध्यम से प्रभावित क्षेत्रों में भवनों का विस्तृत सर्वेक्षण कराया जाएगा। जो लोग किराए पर जाना चाहते हैं, उन्हें छह महीने तक किराया भी दिया जाएगा। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कर्णप्रयाग के बहुगुणा नगर में भूधसांव से 28 भवन प्रभावित हुए हैं। वहीं, सुभाष नगर एवं अपर बाजार में भी कुछ भवनों में दरारें आई हैं।