Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 22 Jul 2022 7:19 pm IST


Uksssc भर्ती परीक्षा में हुई गड़बड़ी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, मुख्यमंत्री के आदेश पर STF करेगी जांच


उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की भर्ती परीक्षा में हुई गड़बड़ी के संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश पर थाना रायपुर में मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं, इस मामले की जांच स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को सौंपी गई है. उत्तराखंड राज्य के बेरोजगार संघ प्रतिनिधि मंडल ने सीएम को ज्ञापन सौंपकर इस मामले में कानूनी कार्रवाई की मांग की थी. जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा साल 2021 में 4 और 5 दिसंबर को अलग-अलग पदों के लिए भर्ती परीक्षा कराई गई थी. इस परीक्षा के द्वारा ग्रामीण विकास अधिकारी, असिस्टेंट मैनेजर इंडस्ट्री, असिस्टेंट अटेंडेड, सुपरवाइजर, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, डाटा एंट्री ऑपरेटर समेत 854 अन्य पदों के लिए यह भर्ती आयोजित की गई थी. वहीं, इस भर्ती परीक्षा के लिए 2 लाख 16 हजार 519 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था.