Read in App


• Mon, 30 Sep 2024 4:12 pm IST

राजनीति

सरकार पर गरजी कांग्रेस , हल्द्वानी में निकाली जनआक्रोश रैली


हल्द्वानी: उत्तराखंड में कांग्रेस इन दिनों बीजेपी पर हमलावर हो रखी है. तमाम मुद्दों को लेकर कांग्रेस, बीजेपी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है. सोमवार 30 सितंबर को भी नैनीताल जिला मुख्यालय हल्द्वानी में कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने नेतृत्व में जनआक्रोश रैली निकाली.
जन आक्रोश रैली में नैनीताल जिले के साथ-साथ उधमसिंह नगर से भी बड़ी संख्या में कांग्रेसी हल्द्वानी पहुंचे. कांग्रेस की जन आक्रोश रैली हल्द्वानी एमबी इंटर कॉलेज मैदान से शुरू होकर जिलाधिकारी कैंप कार्यालय पर खत्म हुई. इस दौरान कांग्रेस ने बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.इस दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है. महिला अपराध बढ़ता जा रहा है. प्रदेश सरकार और अधिकारी तानाशाही रवैया अपना रहे हैं. कुमाऊं मंडल में पिछले दिनों हुई भारी आपदा के चलते काफी नुकसान पहुंचा है. अभी भी कई जगह पर सड़कें बंद हैं. इसके अलावा नैनीताल जनपद में कई ऐसी समस्याए हैं, जो पिछले कई सालों से अटकी पड़ी हुई हैं.नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने आरोप लगाया कि गौलापुल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया. कुमाऊं का एकमात्र इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम शो पीस बनकर रह गया है. इसके अलावा हल्द्वानी आईएसबीटी और रिंग रोड का काम भी ठंडे बस्ते में चला गया है, लेकिन सरकार और जिला प्रशासन इस पर कोई काम नहीं कर रहे हैं.