Read in App


• Thu, 22 Feb 2024 10:21 am IST


हल्द्वानी पहुंचे धारचूला विधायक हरीश धामी, नैनीताल लोकसभा से चुनाव लड़ने का बनाया मन


लोकसभा चुनाव के बिगुल बजने जा रहा है. ऐसे में दोनों पार्टियों के संभावित दावेदार चुनाव लड़ने की मनसा जताते हुए टिकट के लिए दावेदारी कर रहे हैं. बात नैनीताल लोकसभा सीट की करें तो यहां से कांग्रेस से नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, प्रदेश प्रवक्ता दीपक बलूटिया, कांग्रेस किसान नेता गणेश उपाध्याय के अलावा कोई लोगों ने दावेदारी पेश की है. हल्द्वानी पहुंचे धारचूला विधायक हरीश धामी ने नैनीताल लोकसभा से चुनाव लड़ने का मन बना लिया है.

धारचूला विधायक हरीश धामी ने कहा वह भारतीय सेना में जाना चाहते थे लेकिन सेना में नहीं जा पाए. सेवा उनका पहला लक्ष्य है, इसलिए वह जनता के बीच सेवा भाव से जाते हैं. इसीलिए पिछले 33 साल से एक बार भी चुनाव नहीं हारे हैं. उन्होंने कहा अगर पार्टी उनको नैनीताल लोकसभा से चुनाव लड़ने का मौका देगी तो वह यहां भी जीत का परचम लहराएंगे.