Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 24 Jun 2022 7:00 am IST


मिला 2000 साल पुराना हरक्यूलिस का सिर, जानें...


समुद्र में एक डूबे हुए प्राचीन जहाज से कुछ कलाकृतियों का खजाना हासिल किया गया है । इस खजाने में एक सिर मिला है जो संगमरमर का है। जिसे हरक्यूलिस कहा जा रहा है।

बता दें कि हरक्यूलिस प्राचीन ग्रीक और रोमन पौराणिक कथाओं का नायक था, इस दौरान खोज में जहाज से कुछ मानव अवशेष भी मिले हैं।

दरअसल, एक रोमन युग का जहाज है एंटीकाइथेरा। जो तकरीबन 60 ईसा पूर्व का है। इस मलबे को पहली बार गोताखोरों ने साल 1900 में खोजा गया था। इस खोज में उन्हें एक मूर्ति मिला, जिसमें पैरों के हिस्से दिख रहे थे।

लेकिन यह किसी चट्टान के जैसा नजर आ रहा था। लेकिन जब उसे बाहर निकला गया तो उन्हें दाढ़ी वाले एक व्यक्ति की संगमरमर की मूर्ति का सिर भी मिला। जो हरक्यूलिस का है।