Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 15 Jan 2023 2:47 pm IST

मनोरंजन

Mission Majnu: अंधा बनने के लिए रश्मिका मंदाना को लेनी पड़ी थी कड़ी ट्रेनिंग, बताया- 'सिर में होने लगता था भयंकर दर्द'


फिल्म 'पुष्पा' के जरिए लोगों के दिलों में खास जगह बना चुकीं साउथ की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। एक्ट्रेस ने साउथ सिनेमा के बाद अब बॉलीवुड इंडस्ट्री की तरफ भी अपने कदम बढ़ा चुकी हैं। 'गुड बाय' फिल्म के बाद रश्मिका मंदाना बहुत जल्द बॉलीवुड सुपरस्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म 'मिशन मजनू' में अभिनय करती दिखाई देंगी। एक बातचीत में एक्ट्रेस ने बताया कि फिल्म मिशन मजनू में एक  अंधी लड़की का किरदार निभाने के लिए उन्हें कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।


ता दें कि ओटीटी फिल्म 'मिशन मजनू' रश्मिका मंदाना के लिए बॉलीवुड मेकर्स की दूसरी फिल्म है। एक बातचीत में रश्मिका ने बताया कि - 'मिशन मजनू में मेरा रोल काफी चैलेंजिंग रहा, एक अंधी लड़की का किरदार अदा करना आसान काम नहीं हैं,मैं उन लोगों में से हूं जो आंखों में देखकर बात करना पसंद करते हैं। उन्होंने बताया कि फिल्म में मुझे सिद्धार्थ मल्होत्रा की तरफ देखकर कोई डायलॉग नहीं बोलना था, ऐसे में एक अंधे व्यक्ति के रोल को करने के लिए मैंने हफ्तों ट्रेनिंग ली, टेक्सिंग वर्कशॉप में मेरी आंखों पर पट्टी बांध दी जाती थी, इसके बाद वे लोग टेनिस की बॉल को इधर उधर फेंकते थे और फिर उनसे  पूछा जाता की बॉल किस तरफ गई है। एक्ट्रेस ने कहा- 'इस ट्रेनिंग को करने के बाद मेरे सिर में भंयकर दर्द होता था, ये वाकई काफी दर्दनाक था मेरे लिए।'