Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 23 Nov 2021 5:04 pm IST


शहर में जगह-जगह लगे कूड़े के ढेरों ने गिराई रैंकिंग


हल्द्वानी। नगर निगम जिन कारणों से अपनी रैंक गिरने की बात कह रहा है वह किसी के गले नहीं उतर रही है। रुद्रपुर नगर निगम के पास भी कंपोस्ट प्लांट, सीवर ट्रीटमेंट प्लांट और नए क्षेत्र में डोर टू डोर कूड़ा गाड़ियां नहीं चल रही हैं। इसके बाद भी रुद्रपुर नगर निगम की रैंक हल्द्वानी से अच्छी है। नगर निगम की सफाई व्यवस्था कोरोना काल के बाद से लगातार बदहाल है जबकि नगर निगम प्रतिमाह करीब 45 लाख रुपये सफाई व्यवस्था, सफाई कर्मियों के वेतन, डीजल, दवाओं में खर्च कर रहा है। मंडी बाइपास और गांधी स्कूल के बगल से सुशीला तिवारी को जाने वाले रास्तों में सैकड़ों टन कूड़ा पड़ा है। इसके अलावा नए वार्डों की मुख्य सड़क भी कूड़ें से पटी पड़ी हैं। निगम के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। आंकड़ों के अनुसार नगर निगम के पुराने क्षेत्र में मानकों से अधिक सफाई कर्मी काम कर रहे हैं।