Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 14 Feb 2023 10:59 am IST


दारमा घाटी में कैमरे में कैद हुआ हिम तेंदुआ , द माउंटेन राइड में खुशी की लहर


धारचूला (पिथौरागढ़) : भारत-चीन सीमा पर स्थित दारमा, व्यास, चौदास (डीबीसी) लैंडस्केप के दारमा घाटी में हिम तेंदुआ और थरवा पहली बार कैमरे में कैद हुए हैं। दारमा घाटी के 8-10 हजार फुट की ऊंचाई वाले गांवों में हिम तेंदुए और अन्य वन्य जीव नजर आने से द माउंटेन राइड के टीम सदस्यों में खुशी की लहर है।धारचूला के उच्च हिमालयी क्षेत्र में समय-समय पर दुर्लभ हिम तेंदुआ, रेड फॉक्स, हिमालयी थार, ब्लू शीप सहित अन्य की मौजूदगी होने की बात कही जाती थी लेकिन कोई प्रमाण नहीं था। द माउंटेन राइड के टीम लीडर जयेंद्र सिंह फिरमाल, दिनेश बनग्याल और सोमी सिंह की टीम दारमा घाटी के उच्च हिमालयी गांवों में पिछले छह सालों से हिम तेंदुआ और अन्य दुर्लभ वन्य जीवों की खोजबीन कर रहे थे।इसी योजना के अंतर्गत यह टीम पिछले सप्ताह दारमा घाटी गई। इस दौरान टीम ने लगभग 35 किलोमीटर की पैदल यात्रा की। टीम को चार और पांच फरवरी को शाम पांच बजे हिम तेंदुए नजर आए। टीम के सदस्यों ने साहस जुटाकर लगभग 20 मीटर की दूरी से अपने कैमरे से फोटो ली और वीडियो भी बनाया।