Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 28 Nov 2022 5:41 pm IST


हल्‍द्वानी में खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने किया रि-हैब का शुभारम्‍भ, प्रोजेक्‍ट को बताया पहल


नैनीताल (  हल्‍द्वानी ) : खादी और ग्रामोद्योग आयोग द्वारा फोरेस्‍ट रेंज फतेहपुर के ग्राम-चौसल में रि-हैब का शुभारम्‍भ किया गया है। इस दौरान खादी और ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार ने ग्रामीण लाभार्थियों को 330 बी-बॉक्‍स, मौनवंश एवं टूल किट तथा हनी निष्‍कासन यंत्र का नि:शुल्‍क वितरण भी किया । अध्‍यक्ष  द्वारा अवगत कराया गया कि खादी और ग्रामोद्योग आयोग द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्‍तराखण्‍ड राज्‍य सहित देश के 07 राज्‍यों कनार्टक, महाराष्‍ट्र, पश्चिम बंगाल, आसाम एवं उडीसा में रि-हैब प्रोजेक्‍ट का संचालन किया जा रहा है, जिसमें ऐसे क्षेत्रों में मधुमक्ख्यिों के बॉक्‍सों की बाढ़ (Fancing) लगाई जाती है, जहां से हाथियों का आवागमन मानव बस्तियों एवं किसानों की खेती की ओर होता है। हाथियों के आवागमन के रास्‍तों पर बी-बॉक्‍सों की बाढ़ (Fancing) से हाथियों का मार्ग अवरूद्व होता है। इस प्रकार मधुमक्खियों के जरिये हाथियों द्वारा मानव पर हमला एवं किसानों की खेती को नष्‍ट करने से रोका जा सकता है।कहा की खादी और ग्रामोद्योग आयोग आयोग द्वारा रि-हैब प्रोजेक्‍ट  एक नई पहल के रूप  में एक वर्ष की अवधि तक उक्‍त स्‍थान पर संचालित किया जाएगा। बताते चलें की इस अवसर पर ओम प्रकाश, उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी (मध्य क्षेत्र), खादी और ग्रामोद्योग आयोग, भोपाल, राम नारायण, राज्य निदेशक, खादी और ग्रामोद्योग आयोग, देहारादून, डॉ. संजीब रॉय, निदेशक, MDTC, खादी और ग्रामोद्योग आयोग, हल्द्वानी, संजीव पोसवाल, निदेशक/सचिव माननीय अध्यक्ष, श्री रामचरण धाम के स्‍वामी नयनदास , ग्राम प्रधान भूपाल सिंह बिष्‍ट, के. आर. आर्य, रेन्‍जर फोरेस्‍ट रेन्‍ज फतेहपुर एवं रि-हैब प्रोजेक्‍ट के लाभार्थी एवं ग्राम पंचायत चौसला के अन्य नागरिक उपस्थित रहे।