Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 24 Nov 2021 7:00 am IST


चौड़ीकरण के विवाद से सिरोबगड़ बाईपास का निर्माण लटका


पहले ग्रामीणों के विरोध और अब सड़क चौड़ीकरण के विवाद के चलते सिरोबगड़ बाईपास का निर्माण अधर में लटका पड़ा है। इस बाईपास का निर्माण दिसंबर 2021 तक पूरा होना था, जिसकी अवधि केंद्र सरकार ने बढ़ाकर अब मई 2022 कर दी गई है। हालांकि इस अवधि में भी बाईपास का निर्माण पूरा होना संभव नहीं दिख रहा। कारण, सड़क चौड़ीकरण को लेकर वाद हाईकोर्ट नैनीताल में चल रहा है, जिसके फैसले के बाद ही निर्माण कार्य पुन: शुरू हो सकेगा।

बदरीनाथ हाईवे पर अस्सी के दशक से सुर्खियों में रहे सिरोबगड़ स्लाइडिंग जोन के विकल्प के रूप में केंद्र सरकार ने वर्ष 2018 में 126 करोड़ की लागत से 3.72 किलोमीटर लंबे सिरोबगड़ बाईपास के निर्माण की स्वीकृति दी थी। वर्तमान में सड़क कटिंग का कार्य नहीं हो सका है। सिर्फ पुलों का निर्माण कार्य चल रहा है, जिनमें से एक पुल के निर्माण के लिए तो खोदाई भी शुरू नहीं हो सकी है। एक पुल के दो बीम बन चुके हैं, जबकि एक दूसरे पुल के लिए खोदाई का काम चल रहा है। फिलहाल बाईपास के लिए 35 प्रतिशत काम ही हो सका है, हालांकि विलंब का मुख्य कारण सिरोबगड़ बाईपास के तहत खांकरा के पास बन रहे दो प्रस्तावित पुलों का विरोध रहा।