Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 13 Jan 2022 4:03 pm IST


मनीष सिसोदिया के दौरे का दूसरा दिन, आज रुद्रपुर में करेंगे डोर-टू-डोर प्रचार


दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे का गुरुवार को दूसरा दिन है। गुरुवार को सिसोदिया रुद्रपुर दौरे पर है। वहां से जवाहर नगर किच्छा में डोर-टू-डोर पहुंचकर प्रचार करेंगे। रुद्रपुर में प्रेस वार्ता के दौरान मनीष सिसोदिया ने कहा कि राज्य में आम आदमी पार्टी सरकार बनती तो है तो पलायन को रोकने के लिए राज्य में एक लाख नौकरियां दी जाएंगी। कहा कि स्वास्थ्य सुविधाएं और बच्चों को अच्छे सरकारी स्कूलों की सुविधाएं दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि सरकार आने के बाद 300 यूनिट बिजली का बिल माफ किया जाएगा। इससे पहले बुधवार को मनीष सिसोदिया ने गढ़वाल मंडल के टिहरी से आम आदमी पार्टी के डोर-टू-डोर अभियान की शुरुआत की थी।