Read in App


• Fri, 26 Apr 2024 5:06 pm IST


नौले-धारों पर लग रही खाली बर्तनों की कतार


पिथौरागढ़/गंगोलीहाट। गर्मी बढ़ते ही पानी के लिए लोगों की परेशानी शुरू हो गई है। नगर से लेकर गांवों तक नौले, धारों में खाली बर्तनों की कतार लग रही है। लोगों को 10 लीटर पानी जुटाने के लिए घंटों तक इंतजार करना पड़ रहा है। कई स्थानों पर लोग चार-पांच किलोमीटर दूर से पानी ढोने के लिए मजबूर हैं।जल संकट से जूझ रहे गंगोलीहाट विकासखंड के कई गांवों में एक बार फिर पानी को लेकर हाहाकार मचने लगा है। बिलाड़ पट्टी के कई गांवों के लोग चार-पांच किमी दूर से पानी ढो रहे हैं। अनुसूचित जाति बहुल क्षेत्र के कई गांवों में पानी का स्रोत तक नहीं है। बरसात के दौरान फूटने वाले स्रोत गर्मी में सूख जाते हैं। नैनोली, पिलखी,ग्वासीकोट, तल्लापानी, खिरमांडे, दुगईआगर, खड़की, बज्यूड़ा, मातोली, जमड़लेख, ज्वाल, रिठायत, नाकोट, बैसाता गांव के लोगों को पानी की व्यवस्था के लिए दिन-रात जूझना पड़ रहा है।इन गांवों की पानी की समस्या दूर करने के लिए आठ करोड़ की लागत से सरयू नदी से ग्वासीकोट पंपिंग योजना निर्माणाधीन है। इस कार्य के इस वर्ष जुलाई तक पूरा होने की उम्मीद है। ग्रामीण जगजीत सिंह डोबाल, मनोज सिंह बोरा, सूरज सिंह बोरा, चंद्र सिंह बोरा, भारत सिंह डोबाल, प्रेम सिंह डोबाल, महेश सिंह डोबाल, कमल सिंह बोरा, मनोज जोशी आदि ने बताया कि 6000 आबादी वाले क्षेत्र के लोग गर्मियां शुरू होते ही प्रत्येक वर्ष पानी के लिए परेशान रहते हैं।